ग्रंथिया :- Body के वो Part जो रासायनिक पदार्थ ( एन्जाइम, हार्मोन्स ) का उत्सर्जन करते है |

 ► ग्रंथिया :- Body के वो Part  जो रासायनिक पदार्थ ( एन्जाइम, हार्मोन्स ) का उत्सर्जन करते है |


• हमारी बॉडी मे कुछ ग्रंथियां एसी है जो एंजाइम का उत्सर्जन करेगी और कुछ एसी है जो हार्मोन्स का उत्सर्जन करती है |


• उसी के Bases पर ग्रंथियो को बाटा गया है पहला बाहय स्त्रावी ग्रंथि बोला गया है और दूसरी अन्तः स्त्रावी ग्रंथि बोला गया है |


→ कुछ ग्रंथि एसी है जो एंजाइम का स्त्रावन करती है उसे बाहय स्त्रावी ग्रंथि कहते है |


→ ऐसी ग्रंथि जो हार्मोन का स्त्रावण करती है वो अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि कहलाती है |


♦ अन्तः स्त्रावी ग्रंथि होती है -


• पियूष ग्रंथि


• थाइरॉइड  ग्रंथि


• पैरा थाइरॉइड  ग्रंथि


• एड्रिनल ग्रंथि


► ऐसी ग्रंथि जो हार्मोन + एन्जाइम का स्त्रावण करती है वो मिश्रित ग्रन्थि कहलाती है → अग्नाशय


► पियूष ग्रंथि :- 


          


• यह मस्तिष्क में रहती है |


• इसे Master Gland और सेल टर्सिका बोलते है |


• इस ग्रंथि से STH हार्मोन निकलता है |


• शरीर की वृद्धि, हड्डी की वृद्धि का नियंत्रण करता है |


V. Imp :- मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पीयूष ग्रंथि होती है |


 थाइरॉइड ग्रंथि :- अन्तःस्त्रावी ग्रंथि सबसे बड़ी ग्रंथि है |


• TSH हार्मोन ही थाइरोइड ग्रंथि को हार्मोन स्त्रावित करने के लिए प्रेरित करता है |


• मनुष्य के गले में साँस नली के निचे स्थित होती है |


थाइरॉक्सिन  हार्मोन :- आयोडीन की अधिक मात्रा होती है इसको Endocrine System का पेसमेकर कहते है |


→ कार्य :- पियूष ग्रंथि के हार्मोन के साथ मिलकर शरीर के जल संतुलन का नियंत्रण करते है |


• इस हार्मोन की कमी से घेंघा रोग हो जाता है |


► पैरा थाइरॉइड ग्रंथि :- थाइराइड ग्रंथि के पीछे ही पैरा थाइराइड ग्रंथि स्थित होती है |


• इससे निकलने वाला हार्मोन Blood में कैल्शियम (Ca) की मात्रा का नियंत्रण करता है |


► पैराथाइराइड ग्रंथि से 2 हार्मोन निकलते है -


• पैराथाइराइड हार्मोन 


• कैल्सिटोनिन 


→ अब ये किस Condition मे निकलते है वो हम देख लेते है -


• पैरा थाइराइड हार्मोन जब निकलता है जब Blood मे कैल्शियम की मात्रा कम हो जाती है |


• जब Blood मे कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाति है तब कैल्सिटोनिन हार्मोन निकलता है |


► इन हार्मोन के unbalanced हो जाने पर पथरी जैसी बीमारी हो जाती है |


► एड्रिनल ग्रंथि :- ये ग्रंथि जीवन रक्षक हार्मोन को उत्सर्जित करती है |


• इस ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन मनुष्य शरीर के रक्तचाप को Control करते है |


→ इसके 2 पार्ट होते है -


Cortex वाले पार्ट से ग्लूको कार्टी क्वाइड्स हार्मोननिकलता है |


► और Medulla वाले से पार्ट से एपिनेफ्रिन हार्मोननिकलता है |


⇒ ग्लूको कार्टी क़्वाइडस : कार्बोहाइड्रेड ,प्रोटीन ,वसा नियंत्रित करने का काम करता है |


⇒ एपिनेफ्रीन : दिल धड़कना एकदम से बंद करदे तो उसे चालू करने का काम होता है |


Note :- Cortex में दिक्कत आने से एडिसन रोग हो जाता है | एड्रिनल ग्रंथि से निकलने वाले हार्मोन को Fight and Flight हार्मोन कहते है |


► अग्नाशय :- अग्नाशय के एक भाग में अलग अलग कोशिका होती है |


→ जैसे -


• α कोशिका


• β कोशिका से इन्सुलिन नामक हार्मोन निकलता है |


• γ कोशिका


► इन्सुलिन की कमी से मधुमेह रोग होता है |


► मधुमेह दिवस 14Nov को मनाया जाता है |